प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर भड़काऊ रील पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को आशंका थी कि इन रीलों के चलते क्षेत्र में शांति व्यवस्था प्रभावित हो सकती है, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने आरोपियों को शनिवार को जफीर की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि तीनों युवक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल कर रहे थे, जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती थी। भड़काऊ कंटेंट से बिगड़ सकता था माहौल पुलिस के अनुसार, अभियुक्तों द्वारा बनाए गए वीडियो धार्मिक और सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने वाले थे। इन वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के बाद क्षेत्र में अफवाह फैलने और शांति भंग होने की आशंका जताई गई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गिरफ्तार किए गए युवकों में मो0 जैद (19 वर्ष), अमीरुद्दीन (18 वर्ष) और अलहम फरीद (23 वर्ष) शामिल हैं। तीनों करैली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और सोशल मीडिया पर सक्रिय बताए जा रहे हैं। करेली थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी ग्रेजुएशन कर रहे हैं। जफीर की पुलिया के पास से गिरफ्तारी पुलिस को सूचना मिली थी कि तीनों युवक जफीर की पुलिया के आसपास एकत्र हैं। सूचना के आधार पर थाना करैली की टीम मौके पर पहुंची और तीनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने की अपील करेली पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया का प्रयोग जिम्मेदारी के साथ करें। किसी भी प्रकार का भड़काऊ, आपत्तिजनक या कानून-व्यवस्था प्रभावित करने वाला कंटेंट पोस्ट करने से बचें। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/smkrR0M
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply