हेलो फ्रेंड्स मैं सभी दर्शकों से और यूपी पुलिस से माफी मांगती हूं। मैंने जो यमुना पुल पर चढ़कर जो वीडियो बनाया उसके लिए, डिवाइडर पर चढ़कर जो वीडियो बनाया उसके लिए और बीच रोड पर जो रील बनाई उसके लिए माफी मांगती हूं। मैं अब ऐसी गलती कभी नहीं करूंगी, प्लीज आप सभी मुझे क्षमा कर दीजिये। जो गलती मैंने की है, वह कभी नहीं करूंगी। मैं यह भी कहती हूं कि ऐसी गलती कोई भी न करे। प्लीज मुझे माफ कर दीजिये। यह माफीनामा प्रयागराज की रहने वाली रील्स बनाने की शौकीन युवती का है। युवती ने पहले स्टंट करते हुए वीडियो रील बनाई। रील भी खतरनाक, कभी पुल पर चढ़ते तो भी डिवाइडर पर डांस करते। इतना ही नहीं बिजी रोड पर वाहनों के बीच सड़क पर उसने रील बनाई। अब कार्रवाई जद में आई तो हाथ जोड़कर अपनी रील बनाते हुए माफी मांगी और इंस्ट्राग्राम समेत अन्य प्लेटफार्म पर गिड़गिड़ाने वाला वीडियो पोस्ट किया। प्रयागराज में रहने वाली इस रीलबाज युवती का नाम खुशी बताया जा रहा है। उसकी इंस्ट्राग्राम आईडी मौर्यवंशी खुशी के नाम से है। इसी पर वह स्टंट और डांर्सिंग वीडियो, रील शेयर करती है। युवती ने अपनी रील्स, वीडियो से धमाल मचाया हुआ है। हालांकि इस बार नए यमुना पुल पर उसका स्टंट भरा वीडियो, रील उसे भारी पड़ गए। एशिया के सबसे खूबसूरत ब्रिजों में शुमार नए यमुना पुल की केबल पर चढ़कर स्टंट करते हुए रील बनाने वाली युवती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रील, वीडियो पोस्ट कर जमकर वाहवाही लूटी, इसके लिए उसे खराब कमेंट्स का भी सामना करना पड़ा। युवती की इस रील से पुलिस एक्शन में आ गई। पुल पर रील बनाने वालों की पकड़ होने लगी। पुल पर पुलिस की घेराबंदी होने लगी। सोशल मीडिया पर इसका दोष उसे दिया जाने लगा। कहा यह भी जा रहा है कि पुलिस ने युवती को खोज निकाला। इसके बाद युवती रो पड़ी और उसने माफी मांगते हुए वीडियो को वीडियो बनाकर दिया। युवती ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर माफी मांगते हुए वीडियो अपलोड किया। कभी सड़क पर डांस, कभी पेट्रोल पंप पर स्टंट तो कभी डिवाइडर पर हरकत। युवती के ऐसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हैं। उसकी बनाई रील खूब शेयर होती है। यही वजह है कि वह जान जोखिम में डालकर स्टंट तक करने लगी। हालांकि पुल के केबल की रील सामने आने के बाद युवती किसी से मिल नहीं रही है। नए यमुना पुल पर स्टंट करते हुए वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। युवती का वीडियो सामने आने के बाद एक टीम पुल पर तैनात की गई। इस प्रकार की रील बनाने की इजाजत नहीं है। स्टंट करने वाली युवती को तलाशा जा रहा है। विवेक चंद्र यादव, डीसीपी यमुनानगर
https://ift.tt/MeYNmyU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply