प्रयागराज में एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों पर हमला करने वालों की तलाश शुरू हो गई है। पुलिस टीमें सीसीटीवी और वीडियो, फाेटो के जरिये हमलावरों की पहचान में जुटी हैं। इस मामले में एंटी करप्शन टीम में शामिल इंस्पेक्टर राकेश बहादुर सिंह की तहरीर पर सिविल लाइंस थाने में 50 अज्ञात हमलावरों पर केस दर्ज हुआ है। इंस्पेक्टर ने अपने बयान में कहा है कि टीम पर हमला कर पुलिस हिरासत से रिश्वत के आरोपी को छुड़ाने की कोशिश हुई। मामले में एक नया मोड़ भी आया है। एंटी करप्शन टीम पर हमला होते देख रिश्वत मामले की शिकायत करने वाले प्राणेंद्र पांडेय ने सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रार्थना पत्र भेजकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। प्राणेंद्र की शिकायत पर ही इलाहाबाद विकास प्राधिकरण के बाबू अजय कुमार को पकड़ा गया। अब प्राणेंद्र का कहना है कि पीडीए के भ्रष्ट और रिश्वतखोर कर्मचारियों से उनकी सुरक्षा की जाए। शिकायतकर्ता का कहना है कि इतने बवाल के बाद उसके परिवार के लोग डरे हुए हैं। उन्हें जान का खतरा है, ऐसे में सुरक्षा प्रदान की जाए। पीडीए में एंटी करप्शन टीम पर हमला हुआ था प्रयागराज में एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों पर मंगलवार को हमला हुआ था। टीम ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) के एक बाबू को 8 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। अधिकारी आरोपी बाबू को अपने साथ ले जाने लगे तभी बाबू ने हंगामा कर दिया और शोर मचाने लगा। शोर सुनकर आरोपी के कई साथी कर्मचारी भी वहां पहुंच गए। रिश्वतखोर बाबू को छुड़ाने के लिए हाथापाई करने लगे। एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों पर हमला कर आरोपी बाबू को छुड़ाने की कोशिश हुई। टीम ने विरोध किया तो कर्मचारियों ने उनकी लात-घूंसों से पिटाई कर दी। हालांकि कर्मचारियों के विरोध के बावजूद टीम आरोपी बाबू को पकड़ ले गई। अब पुलिस PDA में लगे CCTV को चेक करके टीम पर हमला करने वालों की पहचान करने में जुटी है। पहले यह 3 तस्वीर देखिए… अब पूरा मामला जानिए… प्रयागराज में शांतिपुरम के प्राणेश पांडेय के नाम 5 साल पहले PDA से लॉटरी के जरिए जमीन का आवंटन हुआ था। लॉकडाउन में नौकरी चली गई। इसलिए रजिस्ट्री के लिए रुपए जुटाने में दिक्कत हुई। अलॉटमेंट के बाद दो महीने तक लेखाधिकारी और बाबू ने फाइल लटकाए रखी। बाद में इस जमीन की रजिस्ट्री के लिए वह PDA कार्यालय पहुंचे थे। यहां उनकी मुलाकात कनिष्ठ सहायक अजय कुमार से हुई। प्राणेश पांडेय ने बताया कि कनिष्ठ सहायक अजय कुमार ने प्रक्रिया आगे बढ़ाने के नाम पर 10 हजार रुपए की मांग की। परेशान होकर मैंने अखबार में छपे नंबर से एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन यूनिट ने पहले शुरुआती जांच की। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर आरोपी बाबू को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनी। इसी के तहत ट्रैप टीम को तैनात किया गया। मंगलवार की दोपहर प्राणेश पांडेय रिश्वत की रकम देने के लिए PDA पहुंचे। यहां कनिष्ट सहायक अजय कुमार से अपने काम की बात की। अजय कुमार ने रिश्वत की रकम मांगी। शिकायतकर्ता ने उसे पहले आठ हजार रुपए ही देने को कहा। बाकी रकम काम के बाद देने की बात कही। बाबू ने हामी भरी और आठ हजार रुपए ले लिए। इसी दौरान आसपास मौजूद एंटी करप्शन टीम ने आरोपी को मौके पर ही रंगे हाथ पकड़ लिया। बाबू को ले जाने के दौरान कर्मचारियों ने घेर कर पीटा
कनिष्ट सहायक अजय कुमार को एंटी करप्शन टीम जब जाने लगी तो वहां के दूसरे कर्मचारियों को इसकी जानकारी हो गई। उन्होंने टीम को घेर लिया। रिश्वतखोर बाबू को छुड़ाने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान एंटी करप्शन टीम से मारपीट भी की गई। फिर भी एंटी करप्शन टीम आरोपी को पकड़ कर सिविल लाइंस थाने ले गई। वहां टीम के अफसरों ने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाने में उससे रिश्वत लेने की पूरी घटना से जुड़े तथ्यों को दर्ज किया जा रहा है। एंटी करप्शन प्रयागराज यूनिट के अफसरों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उसे आवश्यक धाराओं में जेल भेजने की तैयारी चल रही है। हमलावरों की पहचान के लिए खंगाले जा रहे सीसीटीवी
सिविल लाइंस थाने की फोर्स इंदिरा भवन स्थित प्रयागराज विकास प्राधिकरण में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है, ताकि साफ हो सके कि एंटी करप्शन टीम पर हमला करने वालों में कौन-कौन था। ———————- ये खबर भी पढ़ें… प्रेमी से पूछा-लड़की की लाश तो नहीं मिलेगी, शादी करवाई:आगरा से भागे; पकड़े जाने पर प्रेमिका पंचायत में बोली- साथ नहीं छोड़ूंगी; VIDEO आगरा में लव अफेयर के बाद घर से भागे प्रेमी-प्रेमिका के लिए पंचायत बैठी। प्रेमी से पूछा गया कि कोई दबाव तो नहीं है। 6 महीने बाद लड़की की लाश तो नहीं मिलेगी। प्रेमिका से भी पूछा गया कि अगर लड़का कोई काम धंधा नहीं करेगा तो उसे छोड़ तो नहीं दोगी। दोनों हर बात पर राजी हुए तो उनकी शादी करवा दी गई। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/uD0NIXx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply