सदर कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी में एक सेवानिवृत्त उप निरीक्षक ज्ञान सिंह के खाते से एटीएम बदलकर 2 लाख 97 हजार रुपये निकाल लिए गए। यह घटना बुधवार शाम को हुई, जब उनके बेटे ने कानपुर रोड स्थित एक एटीएम से पैसे निकालने का प्रयास किया। ज्ञान सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे और पिछले वर्ष ही सेवानिवृत्त हुए थे। उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद फंड का पैसा मिला था, जिसे उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए बचाकर रखा था। बुधवार शाम करीब 4:30 बजे ज्ञान सिंह के पुत्र अमित कानपुर रोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गए। वहां पहले से एक युवक मौजूद था। अमित ने जब पैसे निकालने का प्रयास किया तो लेनदेन सफल नहीं हुआ। पास खड़े युवक ने एटीएम साफ करने के बहाने अमित से कार्ड लिया और चालाकी से उसे दूसरा एटीएम कार्ड थमा दिया। अमित ने बदले हुए कार्ड से दोबारा पैसे निकालने की कोशिश की, लेकिन वह फिर असफल रहा और घर लौट आया। घर पहुंचने पर अमित ने देखा कि उसका एटीएम कार्ड बदल दिया गया है। इसके बाद वह तुरंत कोतवाली पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अपनी समस्या पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती के कार्यालय में भी बताई। पुलिस अधीक्षक ने मामले को साइबर सेल को सौंप दिया है और कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अमित ने बताया कि उनके पिता के खाते से पांच बार में 10-10 हजार रुपये (कुल 50 हजार रुपये) निकाले गए। इसके अतिरिक्त, 49 हजार रुपये और 1 लाख 98 हजार रुपये के दो अन्य लेनदेन भी हुए, जिससे कुल 2 लाख 97 हजार रुपये की ठगी हुई। यह पूरी घटना बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें आरोपी युवक का चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
https://ift.tt/KXfx4FS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply