लखनऊ के गुडंबा इलाके में एक बुजुर्ग नाले में रिक्शा के साथ में गिर गया। घटना के करीब 5 घंटे बाद उसे मृत हालत में नाले से निकाला गया। मौके पर नगर निगम और पुलिस की टीम पहुंची। सड़क किनारे नाले का स्लैब खुला हुआ था। घटना के बाद काफी देर तक किसी के नहीं पहुंचने से हादसा हुआ था। फिलहाल, यह एक स्कूल का रिक्शा बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पीछे से किसी गाड़ी ने रिक्शा में जोरदार टक्कर मारी थी। टक्कर मारने के बाद रिक्शा चालक रिक्शा सहित नल की बाउंड्री वालों को तोड़ते हुए उछलकर नाले में गिर पड़ा। 60 साल का है मृतक लखन गुडंबा क्षेत्र में जगरानी हॉस्पिटल के पास घटना हुई है। लोगों ने बताया कि यहां कई दिनों से नाला खुला हुआ था। मृतक की पहचान 60 वर्षीय लखन के रूप में हुई है। वह यूनाइटेड स्कूल का रिक्शा चलाता था और बच्चों को लाने-ले जाने का काम करता था। सुबह के समय स्कूल के बच्चों को लेने जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। अज्ञात गाड़ी ने मारी टक्कर परिजनों का आरोप है कि किसी अज्ञात वाहन ने रिक्शे को टक्कर मारी, जिससे लखन रिक्शे समेत गहरे नाले में जा गिरे और उनकी मौत हो गई। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में रिक्शा तेज रफ्तार से आता दिख रहा है और दीवार तोड़कर नाले में गिर जाता है। गुडंबा पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। रिक्शे को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश हो रही है। वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण सामने आ पाएगा।
https://ift.tt/itb9uJS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply