प्रयगाराज में राहुल गांधी को ‘संविधान का न्यायाधीश’ बताते हुए एक पोस्टर वायरल किया गया है। कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला ने राहुल गांधी की तस्वीर वाला यह पोस्टर जारी किया है। इसमें विपक्ष के नेता राहुल गांधी को ‘संविधान का न्यायाधीश’ बताते हुए एक तस्वीर लगाई गई है। यह पोस्टर दिल्ली में आयोजित एक बड़ी रैली के संदर्भ में जारी किया गया है। पोस्टर में राहुल गांधी की एक फोटो है, जिसमें वह संविधान की किताब पकड़े हुए हैं। इस पर प्रमुखता से “संविधान का न्यायाधीश” (Samvidhan ka Nyayadhish) लिखा गया है। कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला द्वारा वायरल किया गया यह पोस्टर पार्टी के भीतर और सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। इसे भारतीय संविधान और न्याय के प्रति राहुल गांधी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करने का एक प्रयास माना जा रहा है।
https://ift.tt/u3T1MZV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply