लखनऊ की वसंतकुंज योजना में 65 एकड़ में फैला राष्ट्र प्रेरणा स्थल बनकर तैयार हो गया है। फिनिशिंग का काम अंतिम दौर में है। इसका लोकार्पण 25 दिसंबर को होगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। उद्घाटन समारोह के बाद कुमार विश्वास का कवि सम्मेलन भी होगा। जिसमें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई माननीय भी मौजूद होंगे। एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से पीएम सीधे पहुंचेंगे कार्यक्रम स्थल लखनऊ विकास प्राधिकरण अधिकारी ने बताया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से स्थल की दूरी ज्यादा होने के चलते ऐसा प्लान तैयार किया गया है। इसको देखते हुए स्थल पर एक और अतिरिक्त हेलीपैड बनाया जा रहा है। प्रेरणा स्थल पर अब चार हेलीपैड हो जाएंगे। इन अफसरों को दी गई जिम्मेदारी संयुक्त सचिव एपी सिंह को कार्यक्रम का मुख्य स्टेज तैयार करवाना एवं उसकी साज सज्जा के काम की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री प्रेरणा स्थल में पीएम किस रास्ते से एंट्री करेंगे ये भी तय करेंगे। मंच पर कौन कौन मौजूद रहेगा इसकी सूची बनाई जाएगी। शाम को कवि सम्मेलन की व्यवस्था की जिम्मेदारी भी होगी। मुख्य नगर नियोजक केके गौतम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संग्रहालय के अंदर घुमाने का रूट तैयार करना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लिए स्वीट कॉटेज की व्यवस्था करनी होगी। जोनल अधिकारी वंदना पांडे को बिजली और फायर की एनओसी लेनी होगी। म्यूजियम में प्रधानमंत्री के भ्रमण के दौरान कितने लोग अंदर रहेंगे। इसकी सूची तैयार करनी होगी। अधिशासी अभियंता मनोज सागर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्तियों की साफ सफाई की व्यवस्था देखनी होगी। उद्यान अधिकारी शशि भारती को उद्घाटन के दौरान मूर्तियों पर फूलों की वर्षा की व्यवस्था करनी होगी। वीआईपी और वीवीआईपी मेहमानों के लिए गोल्फ कार्ड की व्यवस्था करनी होगी। अटल जयंती पर होगा उद्घाटन प्रेरणा स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पं. दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाएं लगाई गई हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 25 दिसंबर को जयंती है। उनकी जयंती के मौके पर ही प्रेरणा स्थल का उद्घाटन रखा गया है। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी शामिल होने आ रहे हैं। प्राधिकरण के अवसरों की माने तो प्रधानमंत्री दोपहर करीब 1:00 बजे लखनऊ आएंगे। एयरपोर्ट से सीधे चार्टर्ड प्लेन से प्रेरणा स्थल पर उतरेंगे। इसके लिए एक अतिरिक्त हेलीपैड बनाया जा रहा है। अभी तक प्रेरणा स्थल पर तीन हेलीपैड बने थे। तीन म्यूजियम ब्लॉक बनाए गए प्रेरणा स्थल पर म्यूजियम ब्लॉक, मेडिटेशन सेंटर, तीन हैलीपैड, रैली आदि के लिए काफी बड़ा मंच विकसित किया गया है। म्यूजियम ब्लॉक में दीया की आकृति वाला मॉडल लगाया जाएगा। प्रेरणा स्थल में सिविल से जुड़े सभी कार्य पूरे हो गए हैं। म्यूजियम ब्लॉक को सजाने का काम चल रहा है। यहीं तीनों महान विभूतियों के जीवन से जुड़ी जानकारियों को प्रदर्शित किया जा रहा है। उनके जीवन संघर्ष और उपलब्धियों को दर्शाया जा रहा है। म्यूजियम ब्लॉक लगभग 6300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बना है। इसमें वीवीआईपी व जन सामान्य के लिए दो अलग गेट हैं। पांच गैलरी हैं, जिनमें तीनों विभूतियों की तस्वीरें, स्टोन म्यूरल्स के साथ ही डिजिटल पैनल पर लाइव ऑडियो-वीडियो विजुअल्स प्रदर्शित किए जाएंगे। ………………………… संबंधित खबर पढ़िए भाजपा के 3-बड़े नेताओं की देश की सबसे बड़ी प्रतिमा:लखनऊ में 65 एकड़ में कमल जैसा बना राष्ट्र प्रेरणा स्थल; 3 हेलिपैड, 1 लाख की क्षमता लखनऊ में भाजपा के 3 सबसे बड़े नेताओं को समर्पित राष्ट्र प्रेरणा स्थल बनकर तैयार हो गया है। यह लखनऊ के बसंतकुंज में बनाया गया है। 65 एकड़ में बन रहे इस पार्क में 3 हेलीपैड होंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर
https://ift.tt/MHlLziw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply