लखनऊ में माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से आयोजित 69 वीं राष्ट्रीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता (अंडर-17, बालक और बालिका) वर्ग में तमिलनाडु खिलाड़ियों ने चार मेडल जीते। कुर्सी रोड स्थित गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित की जा रही प्रतियोगिता के दूसरे दिन एक गोल्ड हासिल करने वाली दिल्ली दूसरे स्थान पर है। मुख्य अतिथि के रूप में विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा उमेश चन्द, अर्जुन पुरस्कार गुलाब चन्द और ओलम्पियन एवं पुलिस अधिकारी जटाशंकर मिश्र उपस्थित रहे। गुलाबचंद ने खिलाड़ियों को किया मोटिवेट गुलाबचन्द ने कहा कि अभ्यास में किसी तरह की कोताही न करें। खिलाड़ी में हमेशा जोश, जब्जा और जुनून रहना चाहिए। ये पदक जीतने के लिए प्रेरित करते हैं। विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा उमेश चन्द ने सभी खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया। मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि नाडा एवं वाडा की टीमें आज प्रतियोगिता स्थल पर पहुंच गई। टीम ने आज लगभग 200 खिलाड़ियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। समारोह में उप शिक्षा निदेशक, लखनऊ मण्डल, लखनऊ रेखा दिवाकर, जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी एवं प्रचार्य गुरु गोबिन्द सिंह स्पोर्टस् कालेज अतुल सिन्हा मौजूद रहे। बालक वर्ग के मुकाबले में ये जीते 100 मीटर दौड़ : प्रथम – नील समराज आर (तमिलनाडु), द्वितीय – राहुल राज महतो (दिल्ली), तृतीय – अथुल टीएम (केरल) शॉटपुट : प्रथम – नितेश कुमार (सीबीएसई), द्वितीय – मीत सिंह गिल (सीबीएसई) तृतीय – आदित्य अंकुश जाधव (महाराष्ट्र) पोल वॉल्ट : प्रथम – रोहित एनएम (तमिलनाडु), द्वितीय – स्टीफेन लाकरा (मध्य प्रदेश), तृतीय -मोहम्मद कैफ (उत्तर प्रदेश) बालिका वर्ग में इन्हें मिला मेडल •पोल वॉल्ट: प्रथम – कनिष्का श्रीवी (तमिलनाडु), द्वितीय – पृच्छा पटेल (उत्तर प्रदेश), तृतीय – एस. करुणया देवी (तमिलनाडु) 100 मीटर दौड़ : प्रथम – सावरी संदीप कुल (महाराष्ट्र), द्वितीय – कशिश एच (पंजाब), तृतीय -प्रतीक्षा जीवन कुमार (महाराष्ट्र) शॉटपुट: प्रथम – वर्षा (हरियाणा), द्वितीय – जॉय बैदवान (केवीएस), तृतीय – द्रोणा चौधरी (राजस्थान) 3000 मी. पैदल दौड़ : प्रथम – पूजा लोहार (राजस्थान), द्वितीय – खुशवीर कौर (पंजाब), तृतीय – पूजा (हरियाणा) आज ये मुकाबले खेले गए बालक-बालिकाओं के डिस्कस थ्रो, ऊंची कूद, 400मीटर बाधा दौड़, 200 मीटर दौड़, भाला फेंक और 4 गुणे 100 मीटर रिले दौड़ के क्वालिफिकेशन राउंड बालक वर्ग में त्रिकूद, 110 मीटर बाधा दौड़, भाला फेंक, 800 मीटर दौड़ और 3000 मीटर दौड़ के फाइनल होंगे। बालिका वर्ग में 100 मीटर बाधा दौड़, 800 मीटर दौड़, त्रिकूद और 3000 मीटर दौड़ के फाइनल आयोजित किये जायेंगे।
https://ift.tt/dHYK13j
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply