कानपुर देहात में डीएम कपिल सिंह की अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण और प्रभावी पैरवी पर जोर दिया गया। साथ ही, 13 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की घोषणा की गई, जिसका लक्ष्य अधिकतम वादों का समाधान करना है। डीएम ने अभियोजन अधिकारियों और अधिवक्ताओं को निर्देश दिए कि गंभीर एवं महत्वपूर्ण मामलों में गुणवत्तापूर्ण और प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की जाए, ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि अनावश्यक विलंब स्वीकार्य नहीं है और सभी अधिकारी निर्धारित समय-सीमा के भीतर प्रकरणों की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने पुलिस विभाग और अभियोजन के बीच बेहतर समन्वय को अत्यंत आवश्यक बताया। जिलाधिकारी ने साक्ष्यों का समय पर संकलन, केस डायरी की उपलब्धता, गवाहों की समय से उपस्थिति और आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि लंबित मामलों की नियमित समीक्षा की जाएगी। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। वहीं बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। इसका मुख्य लक्ष्य अधिक से अधिक लंबित वादों का निस्तारण करना है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि लोक अदालत की तैयारियां समय से पूरी करें और अधिकतम मामलों का तुरंत समाधान सुनिश्चित करें। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, जिला विधि अधिकारी, अधिवक्तागण तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/8lFHJzC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply