भास्कर न्यूज | बलरामपुर शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युवाओं में अनुशासन और राष्ट्रसेवा की भावना को प्रोत्साहित करने पर बल दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. नंद कुमार देवांगन ने की। मुख्य अतिथि के रूप में भूतपूर्व सैनिक और अनुविभागीय अधिकारी, रामानुजगंज, आनंद नेताम उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि प्रो. अगस्टिन कुजूर, प्राचार्य शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर थे। मुख्य अतिथि भूतपूर्व सैनिक आनंद नेताम ने कहा कि एनसीसी युवाओं में राष्ट्रहित की भावना, शौर्य, अनुशासन व आदर्श व्यवहार को स्थापित करती है। राष्ट्रसेवा की भावना जीवन का सर्वोच्च उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने एनसीसी और एनएसएस जैसी संस्थाओं को युवा शक्ति को सही दिशा देने का माध्यम बताते हुए कहा कि ऐसे संगठन छात्रों में नैतिक मूल्यों, समाज सेवा व नेतृत्व गुणों का निर्माण करते हैं, जो राष्ट्रीय विकास की आधारशिला हैं। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। एनएसएस स्वयंसेवकों और एनसीसी कैडेट्स ने एक अनुशासित परेड का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे वातावरण को उत्साह व ऊर्जा से भर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आनंद नेताम के हाथों महाविद्यालय परिसर में ओपन जिम और नेट प्रैक्टिस क्रिकेट पिच का उद्घाटन किया गया। साथ ही, एनसीसी कैडेट्स को बी व सी प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। प्राचार्य प्रो. नंद कुमार देवांगन ने कहा कि एनसीसी विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, देशभक्ति और सामाजिक उत्तरदायित्व के भावों को विकसित करने का सर्वोत्तम माध्यम है। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को देश के भविष्य का सशक्त प्रहरी बताते हुए। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ प्राध्यापक व एनएसएस प्रभारी एनके. सिंह द्वारा किया गया। अंत में एनसीसी प्रभारी डॉ. अश्विनी विश्वकर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवक, महाविद्यालय के प्राध्यापक, स्टाफ और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल रहे।
https://ift.tt/hNa5qvi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply