बागपत में राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल 27 नवंबर को कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करेगा। यह प्रदर्शन जिलाध्यक्ष आशीष वशिष्ठ के नेतृत्व में भ्रष्टाचार और किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आयोजित किया जाएगा। पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस दौरान अधिकारियों से वार्ता करेंगे और आगे की रणनीति पर विचार करेंगे। राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल के जिलाध्यक्ष आशीष वशिष्ठ ने बताया कि किसानों का लगातार उत्पीड़न हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार तमाम बातें कर रही है, लेकिन धरातल पर किसानों के लिए कोई खास सुविधा नहीं है। किसान खाद की किल्लत, आवारा पशुओं और विद्युत संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। वशिष्ठ ने यह भी बताया कि गन्ना भुगतान में देरी के कारण किसान आर्थिक तंगी सहित विभिन्न समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है, जिससे हर वर्ग प्रभावित हो रहा है और इस पर लगाम लगाना अत्यंत आवश्यक है। आशीष वशिष्ठ ने जानकारी दी कि सैकड़ों की संख्या में उनके कार्यकर्ता और पदाधिकारी बागपत के जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे और उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ, तो दल आगे की रणनीति पर विचार करेगा।
https://ift.tt/VmBX52y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply