राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज लखनऊ आ रही हैं। यहां सुल्तानपुर रोड पर गुलजार उपवन में ब्रह्माकुमारीज के राजयोग प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करेंगी। इसी के साथ संस्थान का राज्य स्तरीय योग शुरू हो जाएगा। उपवन में 1 हजार से ज्यादा VIP योग करेंगे। बताया जा रहा है कि कुल 5 हजार से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे। ब्रह्माकुमारी राधा दीदी ने बताया कि राष्ट्रपति मुर्मू दोपहर 12 बजे राजयोग ध्यान शिविर का उद्घाटन करेंगी। हमारा यह कार्यक्रम समाज में बढ़ते तनाव, अविश्वास और मानसिक अस्थिरता के बीच ध्यान और आध्यात्मिक जागरण पर केंद्रित है। संगठन के सेवा केंद्र भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों में सक्रिय हैं। 3 तस्वीरें देखिए… 1000 से ज्यादा खास मेहमान कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आज लखनऊ में करीब 1000 VIP मेहमान पहुंचे हैं। इनमें 400 से अधिक बिजनेसमैन, 100 से ज्यादा डॉक्टर, 300 से ज्यादा प्रशासनिक अधिकारियों को विशेष निमंत्रण भेजा गया है। इसके अलावा, देशभर से 5000 ब्रह्माकुमारी सदस्य भी शामिल होंगे। भीड़ और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए कई विशेष टीमें तैनात की गई हैं। कार्यक्रम की पल-पल की जानकारी के लिए लाइव ब्लॉग पढ़िए…
https://ift.tt/wArNfQi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply