देवरिया जिले के सलेमपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत चेरो में सरकारी राशन की दुकान के चयन को लेकर हुए चुनाव में विवाद उत्पन्न हो गया है। सोमवार को मतदान के बाद एक प्रत्याशी को विजयी घोषित किया गया, लेकिन शाम तक उसे प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। चुनाव प्रक्रिया सोमवार सुबह शुरू हुई, जिसमें गांव में काफी गहमागहमी रही। दोनों प्रत्याशियों, विनोद कुशवाहा (पुत्र इंद्रासन कुशवाहा) और संजय कुशवाहा (पुत्र महंत कुशवाहा) ने मतदाताओं के लिए बूथों पर टेंट और जलपान की व्यवस्था की थी। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए ग्रामीण और प्रशासनिक कर्मचारी मौजूद रहे। मतदान समाप्त होने के बाद, एडीओ पंचायत ने मौके पर ही संजय कुशवाहा को विजयी घोषित कर दिया। उन्हें कार्यालय पहुंचकर अपना प्रमाण पत्र प्राप्त करने को कहा गया। हालांकि, जब संजय कुशवाहा संबंधित कार्यालय पहुंचे, तो आरोप है कि उन्हें प्रमाण पत्र देने में टालमटोल की गई। घंटों इंतजार के बाद भी प्रमाण पत्र नहीं मिलने से विजयी प्रत्याशी और उनके समर्थकों में नाराजगी फैल गई। संजय कुशवाहा और उनके समर्थकों का कहना है कि जब उन्हें मौके पर ही विजयी घोषित कर दिया गया था, तो प्रमाण पत्र जारी करने में देरी क्यों की जा रही है। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि कहीं चुनाव परिणाम में फेरबदल करने का प्रयास तो नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखी जाए और जल्द से जल्द विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दिया जाए। इससे किसी भी तरह की गलतफहमी या विवाद की स्थिति को टाला जा सकेगा।
https://ift.tt/HxDSqCf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply