पति व इकलौते बेटे की मौत के बाद वृद्धा का शव घर में पड़ा मिला। मकान से बदबू आने पर पड़ोसियों ने वृद्धा की बेटी और रावतपुर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस दरवाजा खोल कर दाखिल हुई तो बिस्तर पर शव पड़ा मिला। मृतका की बेटी ने बताया कि 9 माह पहले भाई ने ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया था, जिसके बाद से वह अकेले रहती थीं। शव कई दिन पुराना होने के कारण डिकंपोज होने लगा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 15 दिन पहले बेटी ने हैलट में भर्ती कराया था रावतपुर थाना क्षेत्र के रामलला निवासी मृतका की बेटी शांति ने बताया कि मां कुसमा देवी(70) अस्थमा की मरीज थीं। 15 दिन पहले उन्हें हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां करीब एक सप्ताह रहने के दौरान अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। उसके बाद वह अपने घर चली गईं थीं। बीते दो दिसंबर को मां से बात हुई, तो उन्होंने तबियत ठीक होने की बात कही थी, जिसके बाद बात नहीं हुई। मंगलवार शाम मोहल्ले के लोगों ने बताया कि तीन–चार दिन से मां नहीं दिखाई पड़ी है और कमरे से बदबू भी आ रही है काफी देर से दरवाजा खटकाया जा रहा, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। जिसके बाद इलाकाई लोगों ने उन्हें व डॉयल 112 पर जानकारी। रावतपुर पुलिस ने दरवाजा खोलकर अंदर दाखिल हुई तो वृद्धा का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया, जिसके बाद जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बेटी शांति ने बताया कि पिता राजेंद्र प्रसाद गन फैक्ट्री में तैनात थे, पिता की कई वर्ष पहले मौत हो चुकी थी, वहीं इकलौते भाई की भी फरवरी 2025 में ट्रेन से कटकर मौत हो चुकी थी। दोनों की मौत के बाद से मां घर पर अकेली रहती थी। कई बार उन्होंने साथ चलने को कहा मगर वह घर साथ नहीं गई। रावतपुर थाना प्रभारी मनोज मिश्रा ने बताया कि वृद्धा अस्थमा की मरीज थी, जिसका इलाज भी चल रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
https://ift.tt/TDldSmi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply