कानपुर के रावतपुर थाने में तैनात दो दरोगाओं के ऑन ड्यूटी शराब पीने पर पुलिस कमिश्नर ने सस्पेंड कर दिया। एडीसीपी देर रात क्षेत्र में पुलिस वालों की चेकिंग की तो दोनों दरोगा शराब में धुत मिले। इसके बाद एडीसीपी की रिपोर्ट पर पुलिस कमिश्नर ने एक्शन लिया है। इसके साथ ही हिदायत दी है कि अगर ऑन ड्यूटी कोई भी पुलिस कर्मी शराब के नशे में मिला तो कड़ा एक्शन होगा। चौकी में शराब पीते मिले थे दोनों दरोगा डीसीपी वेस्ट दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि ठंड में पुलिस गश्त की हकीकत जानने के लिए देर रात एडीसीपी वेस्ट कपिल देव चेकिंग पर निकले थे। इस दौरान उन्हें रावतपुर थाने की गुरुदेव चौकी इंचार्ज लोकेश पटेल और थाने में तैनात दरोगा निखिल सिंह नशे में धुत मिले। दोनों एक साथ थाने में शराब पी रहे थे। एडीसीपी ने बताया कि इससे पहले भी दोनों पुलिस कर्मियों को कई बार हिदायत दी गई थी। जनता से व्यवहार भी ठीक नहीं था। इस वजह से दोनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट बनाकर पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल को भेजी गई थी। इसी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कमिश्नर ने दोनों दरोगा को सस्पेंड कर दिया।
https://ift.tt/IALVlWQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply