रायबरेली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कई खामियां मिलीं, जिस पर उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई और तत्काल कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया। जिलाधिकारी ने महराजगंज तहसील में मंडी समिति परिसर और टूक साधन सहकारी समिति में संचालित धान क्रय केंद्रों का जायजा लिया। उन्होंने व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और केंद्र पर मौजूद किसानों से सीधे बातचीत कर खरीद व्यवस्था की वास्तविक स्थिति जानी। डीएम ने किसानों से धान खरीद की पूरी प्रक्रिया, जिसमें तौल, गुणवत्ता परीक्षण, रिकॉर्डिंग, बोरे की उपलब्धता और केंद्र पर अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से पूछा। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को निर्धारित दर पर धान की तौल हो और सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी सुविधाएं बिना किसी बाधा के उपलब्ध कराई जाएं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि धान खरीद का भुगतान निर्धारित समय सीमा के भीतर हर हाल में किसानों के बैंक खातों में पहुंचना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि भुगतान में किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान खामियां पाए जाने पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने इन खामियों को तुरंत दूर करने और भविष्य में ऐसी लापरवाही न होने देने के लिए कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया।
https://ift.tt/NbXDVUG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply