DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

रायबरेली DM ने SIR प्रक्रिया की जमीनी हकीकत परखी:बूथों का दौरा कर जानीं खामियां, अधिकारियों को त्रुटियां दूर करने के निर्देश

रायबरेली में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने SIR (स्पेशल समरी रिवीजन) प्रक्रिया की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। उन्होंने बछरावां विधानसभा क्षेत्र के बूथों का दौरा किया और बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) व ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान मिली त्रुटियों पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला प्रशासन 4 दिसंबर तक इस कार्य को पूरा करने के लिए प्रयासरत है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने BLOs के साथ SIR प्रक्रिया को समझने का प्रयास किया। इसके बाद, उन्होंने महाराजगंज तहसील परिसर स्थित सभागार में बछरावां विधानसभा के सभी BLOs के साथ बैठक की। इस बैठक में SIR कार्य की प्रगति रिपोर्ट पर गहन चर्चा की गई और अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। रायबरेली जिले में कुल छह विधानसभा सीटें हैं, जिनमें सदर, सलोन, ऊंचाहार, सरेनी, हरचंदपुर और बछरावां शामिल हैं। SIR प्रक्रिया के तहत चल रहे कार्यों में ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र अभी तक सबसे आगे है। ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,47,000 मतदाता हैं। यहां फॉर्म वितरण का कार्य 100 प्रतिशत पूरा हो चुका है, जबकि डिजिटाइजेशन का कार्य 30 प्रतिशत तक पहुंचा है। इस क्षेत्र में 364 बूथ हैं, जिन पर 364 बूथ लेवल अधिकारी तैनात हैं। सलोन विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,61,000 मतदाता हैं। यहां भी फॉर्म वितरण का कार्य 100 प्रतिशत पूरा हो गया है। हालांकि, 372 बूथों पर तैनात 372 BLOs द्वारा डिजिटाइजेशन का कार्य अभी तक मात्र 26 प्रतिशत ही पूरा किया जा सका है। सदर विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,80,498 मतदाता हैं, जिसके अंतर्गत 392 बूथ आते हैं। इन बूथों पर 392 बूथ लेवल अधिकारियों ने SIR प्रक्रिया के तहत फॉर्म वितरण का कार्य 100 प्रतिशत और डिजिटाइजेशन का कार्य 30 प्रतिशत तक सफलतापूर्वक पूरा किया है। बछरावां विधानसभा के अंतर्गत कुल मतदाता की संख्या 343000 है। जिसके अंतर्गत आने वाले 350 बूथों पर 350 BLO द्वारा अभी तक डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया 25 प्रतिशत पुरी की गई है। वही सरेनी और हरचंदपुर विधानसभा की बात की जाए तो क्रमशः 3 लाख 74667 और 326000 मतदाता है। जिसके अंतर्गत कुल भूतों की संख्या क्रमशः 418 व 346 है। जिनमे 418 व 346 बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा 100% फॉर्म वापसी के साथ डिजिटाइजेशन का कार्य क्रमशः 30% हुआ 25% पूरा किया गया है।


https://ift.tt/62Q510L

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *