रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का शव बंद कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। यह घटना शिवगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के सरैया गांव की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले में विधिक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मृतक महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान सुनीता के रूप में हुई है, जो बछरावां थाना क्षेत्र के थूलेंदा की रहने वाली थी। उसका विवाह चार साल पहले सरैया गांव निवासी लवकुश से हुआ था। परिजनों के अनुसार, शादी के दो साल बाद से ही पति-पत्नी के बीच मतभेद शुरू हो गए थे। पारिवारिक कलह इतनी बढ़ गई थी कि लवकुश कथित तौर पर सुनीता के साथ मारपीट करता था। बीती रात सुनीता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बंद कमरे में मिला। मृतका के परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी पति लवकुश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। शिवगढ़ थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर भी जांच की जा रही है।
https://ift.tt/VbInOL8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply