रायबरेली में एक 18 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। यह घटना सरेनी कोतवाली थाना क्षेत्र के पसंन खेड़ा से संबंधित है। मृतका की पहचान खुशबू (18 वर्ष) पुत्री स्वर्गीय अन्नू के रूप में हुई है। यह घटना सुबह 7 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, खुशबू का 14 वर्षीय छोटा भाई उसे जगाने गया। दरवाजा न खुलने पर वह खिड़की से कूदकर अंदर पहुंचा, जहां उसने अपनी बहन को फांसी के फंदे पर लटका देखा। उसने दुपट्टा काटकर शव को नीचे उतारा। इस मंजर को देखकर घर में कोहराम मच गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के पड़ोसी मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सरेनी थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने खुशबू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले में विधिक कार्यवाही जारी है। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
https://ift.tt/VS56P0b
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply