DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

रायबरेली में 82 पुलिसकर्मियों का तबादला:पुलिसिंग व्यवस्था मजबूत करने के लिए SP ने किया बड़ा फेरबदल, लेटर जारी

रायबरेली के पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने जिले की पुलिसिंग व्यवस्था को मजबूत और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। रविवार रात लगभग 9:51 बजे मीडिया सेल के माध्यम से 82 पुलिसकर्मियों की स्थानांतरण सूची जारी की गई। इस सूची में तीन निरीक्षकों और 20 उपनिरीक्षकों सहित कुल 82 पुलिसकर्मियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। पुलिस विभाग में किए गए इस व्यापक फेरबदल को जमीनी स्तर पर कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। जारी आदेश के अनुसार, निरीक्षक विनीत कुमार मिश्रा को प्रभारी विशेष चेकिंग दल के साथ-साथ प्रभारी आईजीआरएस सेल का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। निरीक्षक बिजेंद्र प्रसाद शर्मा को प्रभारी आईजीआरएस सेल से अपराध शाखा में स्थानांतरित किया गया है, जबकि निरीक्षक भानु प्रताप यादव को पुलिस लाइन से अपराध शाखा में नई तैनाती मिली है। उपनिरीक्षक स्तर पर भी कई महत्वपूर्ण स्थानांतरण किए गए हैं। उपनिरीक्षक अमरीश द्विवेदी को चौकी प्रभारी मुराई बाग, थाना डलमऊ से थाना लालगंज भेजा गया है। राजकिशोर अग्निहोत्री को चौकी प्रभारी मुराई बाग, थाना डलमऊ से थाना सलोन स्थानांतरित किया गया। देवेश शाहू को चौकी प्रभारी घुरवारा, थाना डलमऊ में ही नई जिम्मेदारी दी गई है। इसके अतिरिक्त, उपनिरीक्षक ब्रह्मदेव मिश्रा को पुलिस लाइन से थाना गदागंज, राजकुमार सिंह को पुलिस लाइन से थाना चन्दापुर, पंचबहादुर सिंह को पुलिस लाइन से थाना लालगंज, इस्तखार अहमद खान को पुलिस लाइन से थाना शिवगढ़, और जितेंद्र प्रसाद यादव को पुलिस लाइन से थाना लालगंज भेजा गया है। अन्य उपनिरीक्षकों में बाजा यादव को पुलिस लाइन से थाना गदागंज, जयराम यादव को पुलिस लाइन से थाना बछरावां, शैलेश कुमार को थाना कोतवाली नगर से एएचटीयू थाना, मोहित कुमार को थाना शिवगढ़ से थाना कोतवाली नगर, अभिषेक प्रताप सिंह को थाना ऊंचाहार से थाना नसीराबाद, पंचमलाल सोनकर को थाना जगतपुर से यातायात शाखा, हंसराज भारती को थाना ऊंचाहार से पुलिस लाइन, आनंद कुमार को पुलिस लाइन से थाना बछरावां, वीरेंद्र कुमार सिंह को थाना ऊंचाहार से थाना डीह तथा सौरभ पाण्डेय को थाना मिलएरिया से थाना ऊंचाहार स्थानांतरित किया गया है।


https://ift.tt/K9BRlGd

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *