रायबरेली के लालगंज में 65 लाख रुपये की लागत से बनी पानी टंकी से चार साल बाद भी ग्रामीणों को जलापूर्ति नहीं मिल पा रही है। हर घर जल मिशन के तहत निर्मित यह टंकी अब तक निष्क्रिय है, जिससे लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद ग्रामीण शुद्ध पेयजल के लिए इंतजार कर रहे हैं। अमृत योजना के तहत मुबारकपुर गांव में वर्ष 2021 में इस पानी टंकी का निर्माण 65 लाख रुपये की लागत से किया गया था। इसमें बोरिंग और पंप हाउस भी बनाया गया। इस टंकी से मुबारकपुर, मदुरी, सातनपुर, पूरे बैजू, अमृत का पुरवा, पूरे तबीजन और पूरे रामगुलाम सहित कई अन्य गांवों में जलापूर्ति की जानी थी। टंकी में सोलर पैनल भी स्थापित किया गया है। शुरुआत में कभी-कभार सीधे पाइप से जलापूर्ति की जाती थी, लेकिन अब तक सभी लक्षित गांवों में न तो पूरी तरह से पाइपलाइन बिछाई जा सकी है और जहां लाइनें बिछी हैं, वहां भी पानी नहीं पहुंच रहा है। पूरे अमृत निवासी सौरभ शुक्ल, पूरे तबीजन निवासी आबिद और मुबारकपुर निवासी राजेश ने बताया कि यह पानी टंकी केवल शोपीस बनकर रह गई है। उनका आरोप है कि सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है, क्योंकि टंकी से अब तक उन्हें पानी नहीं मिल सका है। टंकी के चौकीदार रामनरेश के अनुसार, सोलर पैनल खराब होने के कारण पानी की आपूर्ति बाधित है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी गगनदीन सिंह ने बताया कि मुबारकपुर पानी टंकी की समस्या को लेकर उच्चाधिकारियों और जल निगम के अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने इस पूरे मामले की जांच कर कार्यदाई संस्था के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं, कार्यदाई संस्था के कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सरकार से पैसा न मिलने के कारण काम पूरा नहीं हो सका है।
https://ift.tt/VnvS2oC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply