रायबरेली में प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह और जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने 452 दिव्यांग लाभार्थियों को सहायक उपकरण वितरित किए। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की एडिप योजना के तहत लगभग 59 लाख 26 हजार रुपए की लागत से कुल 896 उपकरण दिए गए। यह कार्यक्रम शहर के जीआईसी ग्राउंड में आयोजित किया गया। इन सहायक उपकरणों में मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, ब्लाइंडस्टिक और श्रवण यंत्र (कान की मशीन) शामिल थे। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर के सहयोग से विकास खंडवार परीक्षण शिविरों का आयोजन किया गया था, जिसके बाद इन उपकरणों का वितरण किया गया। इस वितरण कार्यक्रम में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के अतिरिक्त भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बुद्धि लाल पासी, कई अधिकारी, कर्मचारी और लाभार्थियों के परिजन भी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/5hQCSnI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply