रायबरेली के ऊंचाहार में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे 40 लाख रुपये की लागत वाले आरसीसी (संसाधन रिकवरी केंद्र) सेंटर के निर्माण में धांधली का आरोप लगा है। नगर पंचायत ऊंचाहार के अंतर्गत पट्टी रहस कैथवल गाँव के पूरे ननकू मजरे में यह केंद्र मानकों को ताक पर रखकर बनाया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, लगभग 40 लाख रुपये की लागत से ‘वेट वेस्ट प्रोसेसिंग’ और आरसीसी सेंटर का सिविल निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें घटिया स्तर की निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। सीमेंट और बालू के मिश्रण से लेकर ईंटों की गुणवत्ता तक, हर स्तर पर मानकों की अनदेखी की जा रही है। परियोजना स्थल पर लगे शिलालेख के अनुसार, इस केंद्र का लोकार्पण नगर विकास मंत्री श्री अरविंद कुमार शर्मा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन और क्षेत्रीय विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय एवं नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता जायसवाल की देखरेख में होना है। हालांकि, मौके पर हो रहा काम सरकारी धन के दुरुपयोग की कहानी बयां कर रहा है।
ग्रामीणों ने इस निर्माण कार्य पर गहरा रोष व्यक्त किया है। उन्होंने जिलाधिकारी और संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों से तत्काल उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने दोषी पाए जाने वाले ठेकेदारों और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है।
https://ift.tt/uG4cA3C
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply