रायबरेली में भीषण शीतलहर और कड़ाके की ठंड के कारण जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियों की अवधि बढ़ा दी है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर जनपद के सभी सीबीएसई, आईसीएसई, परिषदीय, मान्यता प्राप्त, अशासकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 24 से 26 दिसंबर तक अवकाश घोषित किया गया है। इस अवधि में शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय कार्यों का निष्पादन करना होगा। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अवकाश आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। आदेश की अवहेलना करने वाले किसी भी विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य या प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्रशासनिक और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। भीषण ठंड और घने कोहरे के कारण रायबरेली की सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है। हाईवे और शहर की प्रमुख सड़कों पर वाहन रेंगते हुए चल रहे हैं, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। कोहरे का असर रेल यातायात पर भी पड़ा है। 10 से अधिक ट्रेनें एक से पांच घंटे तक की देरी से चल रही हैं। रायबरेली के रास्ते कानपुर, झांसी, मुंबई, लखनऊ, गोरखपुर और दिल्ली जाने वाली ट्रेनें विशेष रूप से प्रभावित हुई हैं।
ठंड से निपटने और असहाय लोगों को राहत प्रदान करने के लिए रायबरेली जिला प्रशासन ने 6 स्थायी और अस्थायी रैन बसेरे स्थापित किए हैं। इन रैन बसेरों में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं, और इन्हें बस स्टेशन व रेलवे स्टेशन के नजदीक बनाया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 26 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 9 से 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 से 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा और हल्की धूप निकलने की उम्मीद है। सुबह और देर रात में कोहरा पड़ने के कारण विजिबिलिटी 5 से 10 मीटर रहने की संभावना है।
https://ift.tt/cS5UJko
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply