रायबरेली–लालगंज राजमार्ग पर बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब सैकड़ों लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। यह विरोध रेल कोच कारखाने में एक युवक की मौत के बाद शव सुपुर्द किए जाने के विरोध में किया गया। मृतक की पहचान दीपू यादव के रूप में हुई है। जिनकी एक दिन पहले कारखाने में काम के दौरान दुर्घटना में मौत हो गई थी। यह हादसा मंगलवार शाम करीब 5 बजे रायबरेली–लालगंज स्थित रेल कोच कारखाने में हुआ। दीपू यादव सेल स्टोर में कार्यरत थे और ट्रेन के एक हिस्से अंडरफ्रेम को उतारते समय उसकी चपेट में आ गए। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल दीपू को रेल कोच कारखाने के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद चौधरी ने बताया कि दीपू यादव दुर्जन पोस्ट सुल्तानपुर खेड़ा के निवासी थे। उन्होंने बताया कि हादसा अंडरफ्रेम उतारते समय हुआ, हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि दीपू किस फर्म के अंतर्गत कार्यरत थे। मृतक के परिवार में पिता रामधनी, माता रामश्री और भाई अभिषेक शामिल हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया। वहीं पोस्टमॉर्टम के बाद जब शव परिजनों को सौंपा गया, तो गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने अंतिम संस्कार करने के बजाय रायबरेली–लालगंज राजमार्ग पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर नारेबाजी की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने परिजनों को प्रार्थना पत्र के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद करीब आधे घंटे बाद जाम खुल सका। जाम के दौरान राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा।
https://ift.tt/KbYM4gZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply