रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के परसीपुर गांव में मंगलवार को 37 वर्षीय आलोक कुमार शर्मा ने कथित मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने घर के अंदर टीनशेड में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक अपने पीछे तीन मासूम बच्चों और गर्भवती पत्नी को छोड़ गए हैं। परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, आलोक की बहन का विवाह एक माह पूर्व प्रतापगढ़ जिले के संग्रामगढ़ में तय हुआ था। यह रिश्ता किन्हीं कारणों से टूट गया, जिसके बाद लेन-देन को लेकर विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि होने वाले ससुरालीजन आलोक को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। इसी प्रताड़ना और सामाजिक लोक-लाज से आहत होकर आलोक ने आधी रात को घर के अंदर फांसी लगा ली। जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई, तब तक उनकी स्थिति गंभीर हो चुकी थी। उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आलोक अपने पीछे दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं, जिनमें बड़ी बेटी की उम्र 10 वर्ष है। उनकी पत्नी वर्तमान में गर्भवती हैं। मंगलवार दोपहर ग्राम प्रधान संजय कुमार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने और तथ्यों की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/jVBQDqi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply