रायबरेली में एक 22 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। परिजनों ने युवक के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, जिससे आवागमन बाधित हुआ। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के जेल रोड स्थित अवध हॉस्पिटल के सामने हुई। मृतक की पहचान मोहम्मदपुर कुचरिया निवासी दीपक गुप्ता (22) पुत्र संतोष गुप्ता के रूप में हुई है। उसे किडनी में पथरी की शिकायत के चलते अवध हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान दीपक की मौत हो गई। मरीज की मौत से आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने शव को हाईवे पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। इतना ही नहीं प्रदर्शन के दौरान तकरीबन 1 घंटे तक आवागमन बाधित रहा जिस दौरान रोडवेज बस समेत कई बड़ी गाड़ियां फंसी रही। इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी अरुण नौहार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर मामले को संभालते हुए जाम को खुलवा दिया है और मामले में प्रार्थना पत्र के आधार पर विधिक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
https://ift.tt/okyAOP7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply