रायबरेली पुलिस ने खीरों थाना क्षेत्र में देर रात हुई मुठभेड़ के बाद दो शातिर चेन स्नैचरों को गिरफ्तार किया है। खांडेपुर पुलिया के पास हुई इस कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इसे ‘हाफ एनकाउंटर’ बता रही है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान कानपुर निवासी विकास पाण्डेय और रितेश गौतम के रूप में हुई है। इन पर खीरों थाना क्षेत्र में एक किराना दुकानदार महिला से सोने की चेन छीनने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर खीरों पुलिस टीम खांडेपुर पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान, बाइक पर सवार दोनों बदमाशों को रोकने का इशारा किया गया। बदमाशों ने पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया और पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें बदमाश विकास पाण्डेय के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसके साथी रितेश गौतम को भी मौके से पकड़ लिया। बदमाशों के पास से लूटी गई सोने की चेन, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। घायल विकास को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनसे गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों व अपराधों के बारे में पूछताछ कर रही है।
https://ift.tt/ZbCmqR4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply