रायबरेली के रेल कोच कारखाना स्थित अस्पताल परिसर के सामने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही के कारण 8 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के बाद कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया। जानकारी के अनुसार, कारखाने में टेक्नीशियन के पद पर तैनात अभिषेक कुमार के 8 वर्षीय बेटे आरव को पिछले दो दिनों से पेट में दर्द था। लगातार दो दिनों के इलाज के बावजूद तीसरे दिन आरव की मौत हो गई। मासूम की मौत से आक्रोशित कर्मचारियों ने पहले अस्पताल गेट के सामने हंगामा किया। इसके बाद उन्होंने जनरल मैनेजर के चेंबर का भी घेराव किया और धरने पर बैठ गए। इस दौरान कर्मचारियों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। अरेडिका के जनरल मैनेजर ने कर्मचारियों को समझाते हुए मामले को शांत किया और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जांच के निर्देश दिए हैं। कर्मचारियों ने लगभग 2 घंटे तक कार्य का बहिष्कार किया।
https://ift.tt/FE1Yc6J
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply