रायबरेली में दो दिन पहले हुई मारपीट की घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन दो दिन बाद भी कोई कार्रवाई न होने से उनमें रोष है। यह मामला बछरावां कोतवाली थाना क्षेत्र के इचौली गांव से जुड़ा है। उन्नाव के मोरवा थाना क्षेत्र के दिलबारगंज माजरा लउवा हड़हरा निवासी शैलेंद्र कुमार (पुत्र सुरजू प्रसाद) हरचंदपुर के बाद पूरा गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। मोरवा मार्ग पर इचौली के मुख्य चौराहे पर उनकी बाइक की टक्कर एक अन्य बाइक सवार से हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। विपक्षी राजकुमार यादव (पुत्र सिग्नई, खेड़ा माजरा इचौली, थाना बछरावां) ने अपने साथियों के साथ मिलकर शैलेंद्र की पिटाई की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी थी। हालांकि, दो दिन बीत जाने के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने केवल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य फरार हैं। परिजनों का कहना है कि पुलिस अधिकारी केवल खानापूर्ति कर रहे हैं, जिससे उन्हें न्याय मिलना मुश्किल लग रहा है। इस पूरे मामले पर थाना अध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके आधार पर आगे की वैधानिक और विधिक कार्यवाही की जाएगी।
https://ift.tt/1rTVyv7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply