रायबरेली के सरेनी थाना क्षेत्र में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरे लाला मजरे सिघौरतारा की निवासी नैना (38 वर्ष) ने अपने घर में छत की धन्नी से रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। नैना ने 18 वर्ष पूर्व महाराष्ट्र में एक मंदिर में सीताराम यादव से प्रेम विवाह किया था। सीताराम गांव में मूंगफली का ठेला लगाते हैं। उनके एक 16 वर्षीय पुत्र विशाल और दो बेटियां सपना (15 वर्ष) व मीनाक्षी (9 वर्ष) हैं। प्रधान शैलेंद्र यादव से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों पति पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था। घटना के बाद परिजन शव को नीचे उतारकर दाह संस्कार के लिए गंगा घाट पर ले जा चुके थे। हालांकि, मुखबिर की सूचना पर सरेनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष सरेनी रमेश चंद्र यादव के CUG नंबर पर संपर्क करने पर चौकी इंचार्ज गेगासों ने बताया कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या। इसके बाद नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।
https://ift.tt/KRywTu5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply