रायबरेली में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2025-26 के लिए 97,872 नए पात्रों की सूची तैयार की गई है। इन लाभार्थियों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे पहले, 2015 से अब तक 81,823 पात्रों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद 2015 में इंदिरा गांधी आवास योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना कर दिया गया था। इसके बाद केंद्र सरकार ने आईटी सेक्टर के तहत ‘आवास ऐप’ और ‘आवास प्लस ऐप’ जारी किए। ग्राम विकास अधिकारियों के माध्यम से पात्रों के लिए फॉर्म अपडेट कराए गए। मौके पर जांच के बाद अब तक 81,823 पात्रों को योजना का लाभ मिला है। वर्ष 2025-26 के सर्वेक्षण के दौरान 97,872 नए पात्र सामने आए हैं, जिनकी सूची ‘चेकर’ द्वारा जांची जा चुकी है। अब इस सूची को जिला स्तर पर सत्यापित किया जाएगा। इसके लिए जिले के अधिकारियों को लगाया जा रहा है। प्रत्येक ब्लॉक के प्रभारी अधिकारी, जो जिले के विभागीय अधिकारी हैं, वे इस सत्यापन कार्य को अंजाम देंगे। रायबरेली जनपद के 18 ब्लॉकों की 989 ग्राम सभाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सर्वेक्षण प्रक्रिया 2024-25 में शुरू की गई थी। इस दौरान 97,872 लोगों की सूची उनके संबंधित ब्लॉकों में सूचीबद्ध की गई।
इस पूरे मामले पर परियोजना निदेशक, रायबरेली ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सर्वेक्षण और ‘चेकर’ की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब आवासों की पात्रता सूची के आधार पर पात्रों का सत्यापन जिले स्तर के अधिकारियों से कराया जाएगा।
https://ift.tt/PupxWVL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply