रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम देवइया नहर पुलिया के नीचे एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम करीब 4 बजे कुछ ग्रामीण देवइया नहर पुलिया के पास से गुजर रहे थे। उन्हें दुर्गंध महसूस हुई। पुलिया के नीचे देखने पर उन्हें एक युवक का शव दिखाई दिया, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बछरावां थाना प्रभारी राजीव सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने फॉरेंसिक टीम को बुलाया और घटनास्थल पर जांच पड़ताल शुरू की। मृतक की शिनाख्त अभिषेक यादव (30 वर्ष) पुत्र राम कृपाल यादव, निवासी जगन्नाथपुर, मजरे सूरजपुर, थाना शिवगढ़ के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि अभिषेक एक दवा कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) का काम करता था और नशे का आदी था। दो महीने पहले उसे लखनऊ स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। परिजनों को यह जानकारी नहीं है कि अभिषेक नशा मुक्ति केंद्र से यहां कैसे पहुंचा। थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि पुलिस हत्या, आत्महत्या या स्वाभाविक मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। घटनास्थल पर युवक के कान से खून निकल रहा था। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और उनकी तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी। बछरावा थाना क्षेत्र में लगभग एक माह में चार हत्याएं हो चुकी हैं जिसको लेकर क्षेत्र में पुलिस के कार्यशैली को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। वही ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह आए दिन हो रही हत्याओं से लोगों में भय व्याप्त है
https://ift.tt/fuq3FYd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply