रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र में सोमवार शाम करीब 4 बजे नहरिया पुलिया के नीचे एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सब्जी से देवइया गांव जाने वाले मार्ग पर स्थित नहरिया पुल के नीचे से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों को दुर्गंध महसूस हुई। उन्होंने पुलिया के नीचे झांककर देखा तो वहां एक युवक का शव दिखाई दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। परिजन ने बताया कि कुछ दिन तक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती थे सूचना मिलते ही बछरावां थाना प्रभारी राजीव सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया। टीम ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की और शव की शिनाख्त अभिषेक पुत्र राम कृपाल यादव (30) निवासी जगन्नाथपुर, मजरे सूरजपुर, थाना शिवगढ़ के रूप में की। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक अभिषेक एक दवा कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) का काम करता था। वह नशे का आदी था और दो महीने पहले उसे लखनऊ स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने बताया कि उन्हें यह जानकारी नहीं है कि अभिषेक नशा मुक्ति केंद्र से यहां कैसे पहुंचा। फिलहाल, पुलिस हत्या, आत्महत्या या स्वाभाविक मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव की शिनाख्त की गई और परिजनों को सूचित करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है कि यह हत्या है या आत्महत्या, परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
https://ift.tt/HRjDKXP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply