रायबरेली के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने किया। यह महोत्सव 24 दिसंबर से शुरू होकर 26 दिसंबर तक चलेगा। इस खेल महोत्सव में जनपद की सभी पांच विधानसभाओं से चयनित छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। उद्घाटन के पहले दिन एथलीट के सभी इवेंट के साथ-साथ खो-खो और वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 600 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। उद्घाटन समारोह के अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम योजना की शुरुआत दो महीने पूर्व की गई है। इस कार्यक्रम योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल से लेकर शहरी स्तर तक पहले पंचायत स्तर फिर ब्लॉक स्तर और उसके बाद जिले स्तर पर उन छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को उजागर करना है जो किन्हीं कारणों से उभर कर नहीं आ पा रही हैं। ऐसे में हम लोगों ने पंचायत स्तर से इस कार्यक्रम की शुरुआत की है और आज जिले स्तर पर इसका शुभारंभ किया गया है इसमें ऐसे प्रतिभावान बच्चों का सेलेक्शन किया जाएगा और उनको आगे राज्य स्तर और विश्व लेवल पर खेलने का मौका दिया जाएगा। जिसको लेकर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री ने इस बार बजट भी दुगना कर दिया है ऐसे में कोच के साथ और भी ऐसी व्यवस्थाएं उन प्रतिभावान खिलाड़ियों को दी जाएगी जो आगे चलकर भारत का नाम विश्व स्तर पर रोशन करेंगे।
https://ift.tt/bu65qfX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply