रायबरेली में एक ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को जहरीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया गया। इसके बाद उनके ट्रक से 75 हजार रुपये लूट लिए गए। यह घटना मिल एरिया थाना क्षेत्र में हुई, जहां दोनों ने एक ढाबे पर नाश्ता किया था। अयोध्या के मिल्कीपुर से मोरंग अनलोड कर जगदीशपुर होते हुए ड्राइवर और क्लीनर रायबरेली की ओर आ रहे थे। शारदा नहर से पहले उन्होंने एक ढाबे पर रुककर चाय-नाश्ता किया। ढाबे से करीब एक किलोमीटर आगे चलने के बाद दोनों की आंखों के सामने अंधेरा छाने लगा और वे बेहोश हो गए। शारदा नहर के पास लावारिस हालत में खड़े ट्रक को देखकर किसी ने उसके मालिक को सूचना दी। ट्रक मालिक मौके पर पहुंचे और अंदर बेहोश पड़े ड्राइवर व क्लीनर को अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान पता चला कि व्यापारी से मिले 75 हजार रुपये गायब थे। सीओ सदर अरुण नौहवार ने बताया कि ड्राइवर और क्लीनर लालगंज के निवासी हैं। वे अयोध्या के मिल्कीपुर से मोरंग उतारकर छतरपुर जा रहे थे, तभी यह घटना हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना का पूरा सच जांच के बाद ही सामने आएगा।
https://ift.tt/g3FKywc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply