रायबरेली में सुल्तानपुर रोड हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मिल एरिया थाना क्षेत्र के बरवारीपुर गांव के पास एक ढाबे के सामने हुई। मृतक की पहचान मिल एरिया थाना क्षेत्र के वनपुर निवासी 35 वर्षीय शिवकुमार मौर्य के रूप में हुई है। बाइक पर सवार दूसरा युवक अमित कुमार मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर अनुराग शुक्ला ने बताया कि शिवकुमार मौर्य को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, अमित कुमार मौर्य को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए रायबरेली के भदोखर स्थित एम्स रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रक (संख्या यूपी 81 सीटी 1015) को कब्जे में ले लिया गया है। क्षतिग्रस्त हुई बाइक (संख्या यूपी 33 AR 9549) को भी जब्त कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/R4KkWg7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply