रायबरेली में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने ट्रैफिक इंस्पेक्टर (TI) और ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर (TSI) को चौराहों के आसपास यातायात व्यवस्था को चाक-चौबंद करने का आदेश दिया है। एसपी ने स्पष्ट किया है कि चौराहों के 100 मीटर के दायरे में किसी भी भारी वाहन (ट्रक, बस), ई-रिक्शा या ठेले को खड़ा नहीं होने दिया जाएगा। अक्सर सड़क किनारे खड़े रहने वाले बड़े वाहनों के कारण सड़कें संकरी हो जाती हैं, जिससे न केवल जाम लगता है, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ जाती है। एसपी ने बताया कि चौराहों के पास जगह खाली रहने से बड़े वाहनों को मुड़ने में आसानी होगी और ट्रैफिक का दबाव कम होगा। ई-रिक्शा और ठेलों को व्यवस्थित करने से पैदल यात्रियों और वाहन चालकों को होने वाली दिक्कतें दूर होंगी, जिससे बेतरतीब खड़े वाहनों की वजह से होने वाली टक्करों में भी कमी आएगी। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने ट्रैफिक पुलिस को निर्देशित किया है कि चौराहों के 100 मीटर तक का क्षेत्र ‘जीरो टॉलरेंस जोन’ रहेगा। किसी भी प्रकार के अवैध ठहराव पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि शहर की यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चल सके। इन निर्देशों के बाद, ट्रैफिक सीओ अमित सिंह ने सिविल लाइन चौराहे समेत शहर के अन्य चौराहों पर यातायात को दुरुस्त करने के लिए अभियान चलाया। उन्होंने यातायात कर्मियों को नियमों के अनुसार ट्रैफिक नियंत्रित करने के निर्देश दिए और पटरी दुकानदारों, ई-रिक्शा चालकों तथा निजी वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। साथ ही, सड़क किनारे गलत पार्किंग और अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
https://ift.tt/hSgDGT8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply