रायबरेली के सलोन कोतवाली क्षेत्र में गोवंश तस्करी और हत्या के बढ़ते मामलों को लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने चिंता जताई है। संगठन के प्रांतीय सह मंत्री विवेक सिंह ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मुलाकात कर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। हाल ही में सलोन कोतवाली क्षेत्र के रूनीपुर गांव के पास गौ-मांस तस्करों द्वारा एक गाय की हत्या का मामला सामने आया था। घटना के दौरान राहगीरों के पहुंचने पर तस्कर घायल गाय को तड़पता हुआ छोड़कर मौके से फरार हो गए थे, जिससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, ख्वाजापुर से पकसरावा के बीच नाले और जंगल के क्षेत्रों में पिछले कई महीनों से गोवंश हत्या और गौ-मांस तस्करी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इस अवैध कारोबार में कुछ प्रभावशाली लोग भी अपने गुर्गों के माध्यम से शामिल हैं। सलोन क्षेत्र को पहले से ही गो-तस्करों का सक्रिय अड्डा माना जाता रहा है। ख्वाजापुर, बड़ा घोसी का पुरवा और पकसरावा के बीच के जंगलों में तस्करों की गतिविधियां तेज बताई जा रही हैं। आशंका है कि इन तस्करों के तार अन्य जिलों और पड़ोसी राज्यों तक भी जुड़े हुए हैं। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन पर इस गंभीर मुद्दे पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया है। घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने मौके का दौरा किया और पूरी जानकारी अपने वरिष्ठ नेतृत्व को दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और दो दिन के भीतर नौ तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसी क्रम में, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के दौरे के दौरान विवेक सिंह, प्रांतीय सह मंत्री, विश्व हिंदू परिषद ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सलोन थाना क्षेत्र में हुई गोहत्या और तस्करी के संदर्भ में शिकायत की गई। उन्होंने मामले की गहन जांच और इलाके में गो-तस्करी व हत्या को मिल रहे संरक्षण को समाप्त करने की मांग की। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने गोहत्या जैसे गंभीर अपराध को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
https://ift.tt/N1o3bI2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply