हिमालयी क्षेत्रों में हो रही भारी बर्फबारी और वहां से आ रही बर्फीली उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते रायबरेली जिले में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और भीषण शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। हालात ऐसे हैं कि सामान्य जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। सुबह और रात के समय ठंड जानलेवा होती जा रही है। शीतलहर के बढ़ते असर को देखते हुए शिक्षा निदेशक के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह ने बड़ा फैसला लिया है। जिले में संचालित सभी बोर्डों—बेसिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई, आईसीएसई और सहायता प्राप्त—के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी विद्यालय 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।बीएसए ने स्पष्ट किया है कि आदेश का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह निर्णय खासतौर पर छोटे बच्चों को सुबह की भीषण ठंड से बचाने के लिए लिया गया है। आधी रात सड़कों पर उतरा प्रशासन सोमवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशन में राजस्व विभाग की टीमें ठिठुरते असहाय लोगों की मदद के लिए आधी रात तक सड़कों पर उतरीं। जिला प्रशासन की ओर से अब तक विभिन्न तहसीलों में कुल 3100 कंबलों का वितरण किया जा चुका है, ताकि कोई भी जरूरतमंद खुले आसमान के नीचे ठंड से जूझने को मजबूर न हो। तहसीलवार बांटे गए कंबल कंबल वितरण को पारदर्शी बनाने के लिए तहसील स्तर पर जिम्मेदारी तय की गई है। शाम 8 बजे के बाद सूने बाजार हाड़ कंपाने वाली ठंड ने लोगों की दिनचर्या बदल दी है। बाजार शाम 8 बजे के बाद वीरान हो जा रहे हैं। लोग सुबह 9 बजे से पहले घरों से निकलने से बच रहे हैं। ठंड और कोहरे के कारण आवाजाही भी प्रभावित हो रही है। शहर से गांव तक जल रहे अलाव नगर पालिका, नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।रतापुर, अस्पताल चौराहा, घंटाघर और रेलवे स्टेशन समेत शहर के प्रमुख चौराहों पर लकड़ियों का पर्याप्त इंतजाम है।सलोन में मुख्य चौराहा, बस स्टॉप, तहसील परिसर और कस्बे में, लालगंज में प्रमुख बाजार व फतेहपुर रोड, ऊंचाहार में मुख्य चौराहा, खरौली रोड, बस स्टॉप और सीएचसी परिसर में अलाव जलाए जा रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में भी राहत ग्रामीण क्षेत्रों में लालगंज में सबसे अधिक 37, सलोन में 27, डलमऊ में 17 और महाराजगंज में 16 स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे स्वयं भ्रमण कर रैनबसेरों और अलाव की व्यवस्था की निगरानी करें, ताकि ठंड में कोई भी बेसहारा न रहे।
https://ift.tt/mdBfqhM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply