रायबरेली शहर के त्रिपुला चौराहे पर रविवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने कई वाहनों और दुकानों को टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में दो पैदल यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। यह दुर्घटना लखनऊ–प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई, जिससे मार्ग पर करीब आधे घंटे तक लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाइड्रा की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारु कराया गया। पुलिस के अनुसार, अनियंत्रित ट्रक संख्या UP33 AT 3593 ने सड़क किनारे खड़ी तीन मोटरसाइकिलों, एक स्कूटी, एक कार और एक दुकान को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दुकान मालिक पंकज गुप्ता की दुकान को भी काफी नुकसान पहुंचा है। हादसे में घायल पैदल यात्रियों की पहचान रविंद्र और सरस्वती के रूप में हुई है। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। त्रिपुला चौकी प्रभारी अंकुर दुबे ने बताया कि ट्रक चालक को मौके से हिरासत में ले लिया गया है। प्रारंभिक जांच में चालक के नशे की हालत में होने की आशंका जताई गई है। पुलिस ने ट्रक समेत सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की विधिक जांच शुरू कर दी है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि चौराहे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
https://ift.tt/j73vgBc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply