रायबरेली में दैनिक भास्कर ऐप की खबर का एक बार फिर असर हुआ है। शिवगढ़ क्षेत्र के शिवगढ़-महराजगंज संपर्क मार्ग पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने पुलिया के दोनों ओर पक्की सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। यह कार्य दिसंबर में दैनिक भास्कर ऐप पर खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग द्वारा संज्ञान लेने पर शुरू हुआ। पीडब्ल्यूडी विभाग ने कई महीने पहले आरडीआरके पब्लिक स्कूल के पास लगभग 60 लाख रुपए की लागत से एक नाले पर पुलिया का निर्माण कराया था। हालांकि, पुलिया के दोनों ओर पक्की सड़क नहीं बनाई गई थी। इस संपर्क मार्ग से आईटीआई कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, आरडीआरके, कैरियर प्लस सहित कई शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं और तहसील व जिला मुख्यालय जाने वाले राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी होती थी। पुलिया से गुजरते समय वाहन अक्सर फंस जाते थे, जिससे चालकों को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। इस समस्या को दैनिक भास्कर ऐप ने बीते दिसंबर माह में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने तत्काल संज्ञान लिया और 3 दिसंबर से पुलिया के दोनों ओर पक्की सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया। जेई जितेंद्र कुमार ने बताया कि लगभग 60 लाख रुपए की लागत से पुलिया का निर्माण किया गया था, और अब इसके दोनों ओर पक्की सड़क बनाने का कार्य प्रगति पर है। ग्रामीणों, जिनमें मायाराम, पूर्व कसना प्रधान रामकिशोर मौर्य और संगीत मिश्रा शामिल हैं, ने बताया कि दैनिक भास्कर ऐप में खबर चलने के बाद ही पुलिया के दोनों ओर सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो पाया है।
https://ift.tt/SGJeZWF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply