श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की एक अहम बैठक में शामिल होने के लिए राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। बैठक से पहले सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत किया। राम मंदिर परिसर से जुड़े कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों की जानकारी साझा की। नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि राम जन्मभूमि परिसर में पुराने मंदिर का एक भव्य स्मारक बनाया जाएगा। इसके साथ ही राम मंदिर आंदोलन में सर्वोच्च बलिदान देने वाले महापुरुषों और कारसेवकों की स्मृति में भी परिसर के भीतर स्मारक निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि यह स्मारक आने वाली पीढ़ियों को राम मंदिर आंदोलन के इतिहास, संघर्ष और बलिदान से जोड़ने का कार्य करेगा। बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य शुरू उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि राम मंदिर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस बाउंड्री वॉल में कुल 25 वॉच टावर बनाए जाएंगे, जिससे पूरे परिसर की निगरानी और अधिक मजबूत होगी। नृपेंद्र मिश्रा ने स्पष्ट किया कि बाउंड्री वॉल को पूरी तरह सीधी और सुरक्षित संरचना के रूप में तैयार किया जाएगा। इसके लिए यदि आवश्यकता पड़ी तो मंदिर परिसर की जमीन का विस्तार किया जाएगा या बाहर की जमीन भी खरीदी जा सकती है। सप्त मंदिरों के शिखर पर ध्वजारोहण को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह विषय श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के विचाराधीन है और इस पर उचित समय पर निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब है कि 31 दिसंबर को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ है। इसे लेकर आज शाम 3 बजे मणिराम दास छावनी में होने वाली ट्रस्ट की बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस बैठक में द्वादशी प्रतिष्ठा सहित कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं, जिनका सीधा संबंध राम मंदिर परिसर के भावी स्वरूप और व्यवस्थाओं से होगा।
https://ift.tt/3ysxtme
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply