अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर स्थित अंगद टीले के पास बने पुलिस बूथ में सोमवार को अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि आग से पुलिस बूथ में रखा कुछ सामान जलने की आशंका जताई जा रही है। गौरतलब है कि अंगद टीले पर आज से प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मानस पाठ का शुभारंभ होना है। ऐसे में आग की घटना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठे हैं। प्रशासन द्वारा क्षेत्र में सुरक्षा और सतर्कता और बढ़ा दी गई है।
फिलहाल पुलिस और फायर विभाग आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हैं। प्रशासन का कहना है कि कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
https://ift.tt/Cpl534z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply