रामलला की स्थापना तिथि ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ की द्वितीय वर्षगांठ मनाई गई। यह आयोजन सुशांत गोल्फ सिटी स्थित स्टेलर ओकास गोल्फ व्यू कॉलोनी में बुधवार को किया गया।इस अवसर पर सांस्कृतिक एकता एवं वैदिक आस्था समिति की ओर सें श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी और श्रद्धालु शामिल हुए। पूरे परिसर में भक्ति और उल्लास का माहौल बना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह से ही श्रद्धालुओं के आगमन के साथ हुई। विधिवत पूजन के उपरांत श्री सुंदरकांड पाठ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर पूज्या लक्ष्मी प्रिया ने अपने सुमधुर स्वरों में सुंदरकांड पाठ और भजनों का गायन प्रस्तुत किया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालु राम नाम में लीन होकर जय श्रीराम के उद्घोष करते रहे। समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हर्षित मिश्रा ने बताया कि सुंदरकांड पाठ के समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जहाँ श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।वही, इस आयोजन में सेवा और समर्पण की भावना दिखाई दी। स्थानीय निवासियों ने ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि ये नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। इस सफल आयोजन में समिति के अध्यक्ष बरमेश्वर सिंह की अहम भूमिका रही। उनके साथ हेम नारायण पाठक, वी.के सिंह, शिव कृष्ण सिंह, अविनाश सिंह, धर्मेंद्र द्विवेदी, संजय सिंह, दिलीप तिवारी, रवि भूषण सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। अंत में, समिति ने सभी सहयोगियों और उपस्थित श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
https://ift.tt/PTz1fJu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply