DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

रामलला के दर्शन के बाद तनिष्क शोरूम में चोरी की:महाराष्ट्र से आए थे चोर; लखनऊ में रेकी की, अयोध्या गए; लौटकर आए तो चोरी की

लखनऊ में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के 4 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने मंगलवार को गोमती नगर स्थित तनिष्क शोरूम से 6.61 लाख की हीरे की चूड़ियां चुराई थीं। आरोपी महाराष्ट्र से यहां चोरी करने आए थे। चारबाग में होटल में रुककर रेकी की थी। उसके बाद अयोध्या जाकर प्रभु रामलला के दर्शन किए। वापस आकर चोरी करके भाग गए। इंस्पेक्टर गोमतीनगर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12:19 बजे 4 चोर तनिष्क शोरूम में आए। उन लोगों ने ज्वेलरी देखनी शुरू की। स्टाफ उस वक्त अलग-अलग ग्राहकों में उलझा था।इसी बीच दो आरोपी एक काउंटर पर बैठे रहे। जैसे ही मौका मिला एक ने झटके से डिस्प्ले काउंटर का दरवाजा खोला और देखते ही देखते हीरे की 4 चूड़ी चुरा ली। स्टोर टीम के मुताबिक, यही गिरोह एक दिन पहले भी दुकान में घूमता दिखाई दिया था। ग्वारी पुल के पास से 4 गिरफ्तार इस मामले में मैनेजर ने गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की। शनिवार रात 8 बजे मुखबिर से चोरों की सूचना मिली। इस पर रेलवे लाइन के किनारे ग्वारी पुल, गोमती नगर के पास से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों की पहचान ठाणे महाराष्ट्र निवासी बदर कुमार (71), बड़वानी मध्यप्रदेश निवासी शालुम चिंचोंकर (45), रायगढ़ महाराष्ट्र निवासी पांडुरंग गणपत पवार (75) और मंगेश भाऊ सुर्वे (33) के रूप में हुई। उनके पास से चार कंगन मिले। घटना से पहले अयोध्या में रामलला के दर्शन किए पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ट्रेन से महाराष्ट्र से लखनऊ पहुंचे। यहां चारबाग में होटल में रुके। इसके बाद सोमवार को तनिष्क का शोरूम चिह्नित किया। उस दिन जाकर रेकी और फिर अयोध्या निकल गए। वहां मंगलवार सुबह रामलला के दर्शन करने के बाद लखनऊ वापस पहुंचे और फिर से शोरुम पहुंचे। इसके बाद घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। सूट-बूट पहनकर चोरी करते थे आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सभी आरोपी ज्वैलर्स की दुकान को चिह्नित कर एक-एक करके या जोड़े में थोड़े समय के अंतर पर एक ही ज्वेलर्स की दुकान में ग्राहक बन कर जाते थे। किसी को संदेह न हो इसलिए सूट बूट पहनकर दुकान में जाते थे। जब दुकान का स्टाफ हमारे ही लोगों को सामान दिखाने में व्यस्त हो जाते थे, उनका ध्यान इधर-उधर भटकाकर कोई एक व्यक्ति जिसे सही मौका मिलता है, वह चोरी कर लेता था। वहां लोगों को पता भी नहीं चल पाता था। जब तक उन्हें पता चलता है, तब तक वहां से भाग जाते थे। ———– संबंधित खबर भी पढ़िए… लखनऊ में तनिष्क शोरूम से हीरे की चूड़ियां चोरी:6.61 लाख कीमत, स्टोर मैनेजर बोले- चोरों ने एक दिन पहले रेकी की थी लखनऊ में गोमती नगर स्थित तनिष्क ज्वेलरी स्टोर से चोर हीरे की चूड़ियां चुरा ले गए। इनकी कीमत 6.61 लाख रुपए है। शाम को स्टॉक मिलाने पर चोरी का खुलासा हुआ। इस मामले को लेकर स्टोर इंचार्ज ने गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस CCTV के आधार पर जांच कर रही है। पूरी खबर पढ़ें


https://ift.tt/Pl6qbQj

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *