रामलला की प्रतिष्ठा द्वादशी पर जगदगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य 5 दिवसीय रामकथा कहेंगे। अंगद टीला पर बने भव्य पांडाल में बालकांड पर आधारित रामकथा सुनने के लिए कोई भी श्रद्धालु वहां पहुंच सकता है।रामकथा सुनने के लिए भक्त श्रीराम अस्पताल के पास बने सुग्रीव पथ से कार्यक्रम स्थल पर पहुंच सकेंगे। जगदगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य की रामकथा का सत्र रोज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से आरंभ होकर 3 घंटे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि भव्य श्रीराम मंदिर में भगवान 5 साल के बालक के रूप में पूजित हैं।और रामकथा उनकी पावन जन्मभूमि पर होने जा रही है।इसलिए रामकथा के सभी सत्र भगवान श्रीराम की बाल लीलाओं पर आधारित होंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठा द्वादशी जैसे शुभ तिथियों पर रामकथा कहना और सुनना दोनों भाग्य का विषय है।रामजन्मभूमि पर इस शुभ तिथियों में होने वाली रामकथा का हर रामभक्त को अवश्य सुनना चाहिए। भगवान श्रीराम करुणा के सागर है।इनकी कथा हर आयु वर्ग के भक्तों के लिए बेहद कल्याणकारी है।
https://ift.tt/Be16AS7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply