राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह से पहले अयोध्या जगमगा रहा है। भव्य मंदिर के शिखर पर लेजर की लाइटें चमक रही हैं और पूरे परिसर में शानदार सजावट की गई है। इस बड़े कार्यक्रम की तैयारियां पूरी होने के बाद आज सुबह एक रिहर्सल की गई, जिससे भक्तों के लिए एक अद्भुत नज़ारा बन गया। 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर ध्वजारोहण की तैयारियां चल रही हैं। गेट नंबर 3 और 11 को कारीगरों द्वारा राम नाम के फूलों से सजाया जा रहा है। श्रीराम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह के दूसरे दिन भी विधि विधान से पूजन किया गया। एक हजार तुलसी पत्र से भगवान श्री राम का सहस्त्र नामार्चन हुआ। आचार्यों ने पहले दिन की भांति ही गणपति पूजन, पंचांग पूजन, षोडष मातृका पूजन के बाद मंडप प्रवेश पूजन कराया। तीन तस्वीरें देखिए…. इसके बाद योगिनी पूजन, क्षेत्रपाल पूजन, वास्तु पूजन, नवग्रह पूजन, और प्रधान मंडल के रूप में रामभद्र मंडल व अन्य मंडलों का आवाहन पूजन हुआ। यजमान डॉ. अनिल मिश्र व अन्य यजमानों ने धर्मपत्नी समेत पूजन किया। इस अवसर पर मुख्य आचार्य चंद्रभान शर्मा, उपाचार्य रविंद्र पैठणे, यज्ञ के ब्रह्मा व आचार्य पंकज शर्मा ने पूजन संपन्न कराया। पूजन व्यवस्था प्रमुख आचार्य इंद्रदेव मिश्र व आचार्य पंकज कौशिक की देखरेख में समस्त अनुष्ठान संपन्न संपन्न हुआ।
https://ift.tt/vlht37k
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply