DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

रामपुर सांसद मोहिबुल्लाह ने आर्यन यादव को दी बधाई:आर्यन और सेरिंग ने स्टेज से हाथ जोड़कर परिवारीजनों और अतिथियों का आशीर्वाद लिया

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव की मंगलवार को सैफई में शादी हुई। आर्यन ने निर्माणाधीन इंटर कॉलेज कैंपस में 600 फीट लंबे भव्य स्टेज पर दुल्हन सेरिंग को जयमाला पहनाई। सेरिंग लद्दाख की रहने वाली हैं। वह सुप्रीम कोर्ट की वकील हैं। शादी के बाद आर्यन और सेरिंग ने स्टेज से हाथ जोड़कर परिवारीजनों और अतिथियों का आशीर्वाद लिया। वहीं रामपुर सांसद मोहिबुल्लाह नदवी सैफई में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर नवविवाहित जोड़े आर्यन और सेरिंग को शुभकामनाएं दीं। यह शादी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव की थी। आर्यन यादव का विवाह लद्दाख की सुप्रीम कोर्ट की वकील सेरिंग के साथ सैफई, इटावा में संपन्न हुआ। इस समारोह में देश की कई बड़ी हस्तियां, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भी उपस्थित रहे। मुलायम सिंह के भाई के बेटे हैं आर्यन मुलायम सिंह यादव अपने 5 भाइयों में सबसे बड़े थे। आर्यन उनके तीसरे नंबर के भाई स्वर्गीय राजपाल यादव के बेटे हैं। आर्यन के बड़े भाई अभिषेक यादव उर्फ अंशुल इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। उनकी मां प्रेमलता यादव इटावा से जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। आर्यन की प्रारंभिक शिक्षा इटावा में हुई। इसके बाद उन्होंने डीपीएस, नोएडा से कक्षा-7 से 12 तक की पढ़ाई की। फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम ऑनर्स करने के बाद वह इंग्लैंड चले गए। वहां कार्डिफ यूनिवर्सिटी से उन्होंने बीएससी (बिजनेस) की डिग्री हासिल की। साल- 2019 में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) से मास्टर ऑफ कॉमर्स पूरा किया। इसी यूनिवर्सिटी से अखिलेश यादव ने भी हायर एजुकेशन हासिल की थी। सुप्रीम कोर्ट-हाईकोर्ट की वकील हैं सेरिंग आर्यन यादव की होने वाली दुल्हन सेरिंग के पिता रिंगजन अंगचुक लद्दाख के जाने-माने ठेकेदार हैं। सेरिंग खुद सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं। दोनों की रिंग सेरेमनी 15 दिसंबर, 2024 को दिल्ली में हुई थी। पहले शादी मार्च- 2025 में होनी थी। लेकिन, जनवरी में आर्यन के पिता राजपाल यादव के निधन के बाद शादी की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था। दुल्हन का परिवार और उनके रिश्तेदार करीब तीन दिन पूर्व ही सैफई पहुंच गए थे। तब से विवाह की सभी रस्में पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार धूमधाम से चल रही हैं। रविवार को हल्दी सेरमेनी और सोमवार को भात की रस्में हुईं। अखिलेश और डिंपल ने बड़े भाई की भूमिका निभाई। अखिलेश-डिंपल के लिए लद्दाख से कपड़े आए थे।


https://ift.tt/nsyPYG3

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *