रामपुर में एसआईआर (SIR) फॉर्म भरने के नियमों के बावजूद दर्ज किए गए एक मुकदमे को वापस लेने की मांग की गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश प्रवक्ता फैसल खान लाला के नेतृत्व में सभासदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुरादाबाद में मंडल आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह से मुलाकात की और इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। यह मामला नूरजहां नामक एक बुजुर्ग महिला से जुड़ा है, जिन पर अपने विदेश में कार्यरत बेटों की ओर से एसआईआर फॉर्म भरने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रतिनिधिमंडल का आरोप है कि नूरजहां ने नियमों का पालन करते हुए फॉर्म भरा था, लेकिन इसे कथित तौर पर गलत बताया जा रहा है। एसआईआर फॉर्म के नियमों के अनुसार, कोई भी व्यक्ति स्वयं या अपने परिवार के किसी सदस्य का फॉर्म भर सकता है, बशर्ते वह अपने रिश्ते का उल्लेख करे। नूरजहां ने अपने बेटों के लिए फॉर्म भरते समय ‘माता’ के रूप में अपने रिश्ते का सही उल्लेख किया था। आम आदमी पार्टी का कहना है कि फॉर्म में कोई गलत जानकारी, जालसाजी या कानूनी उल्लंघन नहीं है। पार्टी ने इस मुकदमे को नियमों की गलत व्याख्या और सीधी नाइंसाफी बताया है। उनका तर्क है कि 80 वर्षीय बुजुर्ग नूरजहां और उनके बेटों पर बेबुनियाद मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि रामपुर में हजारों ऐसे लोग हैं जो मूल रूप से भारतीय हैं और इसी तरह फॉर्म भरते हैं। आम आदमी पार्टी ने मंडल आयुक्त से तीन प्रमुख मांगें की हैं: 1. नूरजहां और उनके बेटों पर दर्ज मुकदमे को तत्काल समाप्त किया जाए। 2. पुलिस और एसआईआर विभाग को नियमों की गलत व्याख्या कर आम जनता को परेशान न करने के स्पष्ट निर्देश दिए जाएं। 3. बुजुर्ग महिला की उम्र और परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें आगे की किसी भी कानूनी कार्रवाई से राहत प्रदान की जाए। मंडल आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मुकदमे को खत्म कराया जाएगा। इस अवसर पर सभासद मोहम्मद जफर, सरफराज अली, आरिफ सिकंदर, फहीम अंसारी, गुड्डू महफूज, यासीन अली, आप प्रवक्ता रय्यान खान, मीडिया कॉर्डिनेटर समद खान और अरहम खान सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
https://ift.tt/DlV4isM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply